नागराज जन कल्याण समिति की बैठक,मदन नेगी बने अध्यक्ष

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। नागराज जन कल्याण समिति की बैठक में मदन नेगी अध्यक्ष व जयवीर सिंह रावत सचिव चुनें गए। बैठक में समिति द्वारा कई प्रस्ताव पारित किए गए।

कुमुदेश्वर महाराज नागराज मंदिर में आयोजित नागराज जन कल्याण समिति की बैठक में शिव प्रसाद नौटियाल, बलदेव नेगी, उपेंद्र असवाल, बृजमोहन सजवाण, आनंद बर्मा, मोहन सिंह नेगी, भगवान सिंह असवाल संरक्षक, मदन नेगी अध्यक्ष, अमीन सिंह रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत उपाध्यक्ष, जयवीर सिंह रावत सचिव, जयेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष, जयदेव सिंह चौहान संगठन मंत्री, रितेश गोदियाल, धनीराम नौटियाल प्रचार मंत्री, पृथवी सिंह रावत, कुलदीप नेगी आय व्यय निरीक्षक, केशर सिंह नेगी, धर्मवीर जयाड़ा, रामप्यारी रतूड़ी, परामर्शदात्री, रोहित बिजल्वाण, प्रताप रावत, दीपेन्द्र कलूड़ा मीडिया प्रभारी एवं बृजमोहन सिंह रावत, संगीता नौटियाल, ममता रावत, अंजना, जयेंद्र सिंह नेगी, हरदेव नेगी सदस्य चुनें गए।