उत्तरकाशीउत्तराखंडसामाजिक

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जनपद में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारीयों को प्रभावितों की नियमानुसार हरसंभव मदद करने तथा प्रभावित क्षेत्र में अविलंब सुरक्षा एवं उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कुटेटीदेवी में बारिश के कारण धंस रही सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने मांण्डौं एवं ज्ञानसू क्षेत्र में जाकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। गत कई दिनों से जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुटेटी देवी मंदिर के निकट पैदल मार्ग एवं उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग के एक हिस्से में दरार पड़ने के साथ ही सड़क के बाहरी किनारे की जमीन धंसी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित स्थल का निरीक्षण कर मंदिर एवं मोटर मार्ग को किसी भी प्रकार के संभावित नुकसान से सुरक्षित करने के उपायों पर चर्चा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माण्डों गांव के कुवां तोक में जाकर वहां पर खेतों में आई दरारों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इन दरारों के कारण निकटवर्ती भवनों को संभावित खतरे का आंकलन कर लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के सहित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराए जाने की भी निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ ज्ञानसू स्थित जौंकाणी में घरों के पीछे स्थित पहाड़ी से मलवा आने से उत्पन्न खतरे का मौके पर जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मानसून एवं भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी को सतर्क एवं सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button