
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। विकासखंड पुरोला के ग्राम प्रधानों ने 09 अक्टूबर तक खंड विकास अधिकारी को न हटाने पर 11 अक्टूबर से पुरोला में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस खंड विकास अधिकारी पुरोला के कार्य व्यवहार से आहत है। खंड विकास अधिकारी का व्यवहार अच्छा न होने के कारण जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी मोरी, नौगांव ब्लॉक में भी तैनात रहे है लेकिन वहां भी उनका जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस के साथ व्यवहार ठीक नही था और आज भी इनके कार्य व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। जिस कारण जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र खंड विकास अधिकारी का तबादला न करने पर 11अक्टूबर से आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।