
पत्रिका ब्यूरो
पुरोला। मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार क्षेत्र में आजकल आषाढ़ माह के मेले मनाएं जा रहे है। इन आषाढ़ माह के मेलों में क्षेत्र के इष्टदेव सोमेश्वर महादेव प्रत्येक गांव में पहुंचकर रात्रि विश्राम कर यहां रात्रि जागरण के साथ ही ग्रामीण तांदी,रासौं आदि नृत्य भी करते है। इसी क्रम में आज सोमेश्वर महादेव पर्यटन गांव सौड़ पहुंचे जहां ग्रामीणों ने सोमेश्वर महाराज का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कफूवा का आयोजन भी किया गया।
गोविंद पशु विहार क्षेत्र के बड़ासू, अडोर, पंचगाई पट्टी में आषाढ़ माह के मेले शुरू हो गए है। क्षेत्र के इष्टदेव सोमेश्वर महाराज इस अवसर पर अपने पुजारी, माली, बजीर, स्याणे, क्षेत्र के युवा,युवती, बुजुर्गो के साथ पद यात्रा कर प्रत्येक गांव में रात्रि विश्राम कर ग्रमीणों को क्षेत्र की समृद्धि एव॔ खुशहाली का शुभाशीष देते है। शनिवार को सोमेश्वर महादेव की डोली पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ पर्यटन गांव सौड़ पहुंची।
सौड़ गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-पाठ, हवन,यज्ञ कर वेद मंत्रोच्चारण के साथ ही सोमेश्वर महाराज की आराधना की गई। यहां रात्रि जागरण किया जाएगा। रात्रि जागरण में ग्रामीणों द्वारा तांदी,रांसौ नृत्य भी किया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीण विभिन्न व्यंजनों के साथ खूब मेहमाननवाजी भी करते है। इसके बाद कल रविवार को सोमेश्वर महादेव सिदरी, कोटगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। गांव के स्याणे चैन सिंह रावत ने बताया कि 11,12 जुलाई को कोटगांव में एक बहुत बड़े मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे दूर, दूर से लोग सोमेश्वर महादेव के दर्शनार्थ यहां पहुंचते है।