
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। प्रदेश गुरिल्ला संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर अल्मोड़ा से शुरू की गई जन जागरण रथयात्रा रविवार को पुरोला पहुंची। यहां गुरिल्लाओं ने यात्रा का स्वागत कर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
एसएसबी गुरिल्ला विगत कई वर्षों से पूर्वोत्तर राज्यों की भांति उन्हें भी प्रदेश मे सरकारी नौकरी एवं पेंशन देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा इसमें कोई भी कार्रवाई न करने पर गुरिल्लाओं मे भारी आक्रोश है। उपरोक्त मांग को लेकर 23जून को अल्मोड़ा से शुरू की गई गुरिल्लाओं की जन जागरण रथयात्रा आज यहां पुरोला पहुंची। यहां कुमुदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद एक होटल में हुई सभा में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि कमजोर होती संगठन शक्ति के कारण ही गुरिल्लाओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होने कहा कि इस जनजागरण रथयात्रा के माध्यम से गुरिल्लाओं को जागरूक और संगठित किया जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रावत ने सभी गुरिल्लाओं से आगामी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। ब्लाक अध्यक्ष एलम सिंह पंवार ने जनजागरण रथयात्रा के साथ आएं सभी गुरिल्लाओं का स्वागत किया तथा 20जुलाई को उत्तरकाशी में जिलास्तरीय रैली में सभी गुरिल्लाओं से भाग लेने की अपील की है। बैठक में सत्यापन से वंचित गुरिल्लाओं का शीघ्र सत्यापन करने की मांग भी की गई। इस अवसर पर जगबीर लाल, केशव प्रसाद, जगदीश प्रसाद, जगदेव, भरत सिंह, बिमला देवी, ज्ञान माला, शशि आदि मौजूद थे।