
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। यमुनोत्री क्षेत्र के कुथनौर ग्राम पंचायत के नकोड़ा एवं कपोला गांव में भारी अतिवृष्टि से सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है।
दोनों गांव के बीच बहने वाले गदेरे में पुलिया न होने के कारण यहां ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही ने शासन ,प्रशासन से तत्काल यहां अवरुद्ध मार्ग एवं नकोडा कपोला के बीच पुलिया निर्माण की मांग की है।