
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
केदारनाथ धाम:10अक्टूबर। केदारनाथ धाम में आज सुबह से बादल छाए रहे तथा दोपहर से बारिश शुरू हो गई, वहीं उपरी चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया है। हालांकि मंदिर समिति तथा प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव, शैल्टर, गर्मपानी आदि की व्यवस्था की है।

केदारनाथ में बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। सोमवार तक कुल 1609913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच गए है।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत रविवार को केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की जाए तथा मंदिर दर्शन सुगमता से हों। यात्रा की शुरुआत से ही बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भी केदारनाथ धाम में निरंतर यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है। अभी तक 1524798( सवा पंद्रह लाख) तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है।