केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में लगातार स्वच्छता अभियान जारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रुद्रप्रयाग, 11 अक्टूबर श्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में लगातार स्वच्छता अभियान जारी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत और नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा आज सफाई अभियान के दौरान लगभग 40 किग्रा कूड़ा एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है।