उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिसामाजिक

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश, प्रभावितों को वितरित किये जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का रखा जाए ध्यान : मुख्यमंत्री

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

देहरादून। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश। बरसात के तुरन्त बाद शुरू हो प्रदेश की सड़कों की मरम्मत का कार्य, देहरादून की सड़कों की की जाय अविलम्ब मरम्मत, आपदा प्रभावितों को वितरित किए जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का रखा जाए ध्यान, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों के मददगार बने अधिकारी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रदेश में भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति की मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिवों सहित शासन के उच्चाधिकारियों के साथ जनपदवार गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आपदा प्रभावितों को वितरित किए जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का ध्यान रखने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने बरसात के तुरन्त बाद प्रदेश की सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करने तथा देहरादून की सड़कों की अविलम्ब आवश्यक मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत से संबंधित डी.पी.आर. एवं टेंडर आदि की प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ कर दी जाए ताकि बरसात समाप्त होते ही प्रदेश भर में सड़को की मरम्मत का कार्य आरम्भ हो सके।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को वितरित किए जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का ध्यान रखे जाने पर बल देते हुए अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों का मददगार बनने को कहा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से नदियों के जलस्तर, लैंडस्लाइड, बन्द सड़कों, जानमाल की क्षति मुआवजा वितरण आदि की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजमार्गों के साथ ग्रामीण सड़कों को खोलने की सुचारू व्यवस्था के साथ आवश्यक उपकरणों की प्रभावित स्थलों पर व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button